बीजेपी के सांसद और अभिनेता सनी देओल ने रविवार को ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा कि केंद्र सरकार हमेशा किसानों की भलाई के लिए सोचती है. मगर ट्विटर पर लोगों ने सनी देओल को उनके इस बयान पर ट्रोल कर दिया. सनी को ट्रोल करने की वजह थी उनका सरकार और किसानों को लेकर स्टैंड. पहले पढ़िए कि सनी देओल ने अपने बयान में क्या लिखा.

https://twitter.com/VaibhavBamane/status/1335845522263789569

सनी देओल ने लिखा- “मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि यह किसान और हमारी सरकार का मामला है. इसके बीच कोई भी ना आए क्योंकि दोनों आपस में बातचीत करके इसका हल निकालेंगे, मैं जानता हूं कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और वो लोग अड़चन डाल रहे हैं. वह किसानों के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे उनका अपना ही खुद का कोई स्वार्थ हो सकता है.दीप सिद्धू, जो चुनाव के वक्त मेरे साथ था, लंबे समय से मेरे साथ नहीं है वो जो कुछ कह रहा है और कर रहा है वो खुद अपनी इच्छा अनुसार कर रहा है, मेरा उसकी किसी भी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है. मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में ही सोचा है और मुझे यकीन है कि सरकार उनके साथ बातचीत करके सही नतीजे पर पहुंचेगी.”सनी देओल ने अपने बयान में कहा कि वो सरकार और किसान दोनों के साथ हैं. ऐसे में लोगों का ये कहना है कि उनकी इस बात से स्पष्ट ही नहीं हैं कि वो किसकी तरफ हैं. इसी बात को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है. लोगों ने उन्हें ‘डिप्लोमैटिक’ और ‘दो मुहां’ कहना शुरु कर दिया. यही नहीं, लोगों ने उनसे जुड़े मीम्स भी शेयर करना शुरु कर दिए हैं. एक यूजर ने सनी देओल के ही बयान को कोट कर के लिखा- “मैं चड्ढा और दामिनी के साथ हूं.”