कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव करीब है। ऐसे में बीजेपी नेता का विवादित बयान सामने आया है, जिसकी हर जगह कड़ी आलोचना हो रही है।  बीजेपी नेता ममता बेनर्जी बरमूडा में देखना चाहते है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जोरो से वायरल हो रही है। चुनाव में बयान तो सामने आते ही रहते है लेकिन इस बार चुनावी रंग में नेता जी ने अपना आपा खो दिया, और ऐसी बात कह दी जो आदर्शों को लहुलुहान करती है। इसके पहले ममता बेनर्जी ने देश के पीएम मोदी के लिए साला जैसे शब्दों का इस्तमाल किया था। जिसे लेकर वे विवादों में घिर गई थी।

पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को चोटिल पैर दिखाना है तो बरमूडा शॉर्ट्स पहनें। उनके इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है।

 

दिलीप घोष के इस बयान पर सत्तारूढ़ टीएमसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बंगाली में किये गए एक ट्वीट में कहा, “हम दिलीप घोष से ऐसी ही स्तरहीन टिप्पणियों की उम्मीद कर सकते हैं।”

 

तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने एक ट्वीट में कहा, “यह अब नजर आ रहा है कि बीजेपी के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका अब सिर्फ जहर उगलने तक रह गई है। बंगाल के मुख्यमंत्री पर तीखे हमले से लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले तक उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं। एक बार फिर स्तब्ध करने वाला बयान।”

 

 

 

 

 

दिलीप घोष की टिप्पणी पर ट्वीट करते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, “बीजेपी के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष ने जनसभा में पूछा कि ममता दी साड़ी क्यों पहन रही हैं, उन्हें बरमूडा शॉर्ट्स पहनना चाहिए जिससे अपना पैर अच्छे से दिखा सकें. इन विकृत….(लोगों को) को लगता है कि वे बंगाल जीतने जा रहे हैं.”

 

दिलीप घोष ने क्या कहा?
कथित वीडियो में दिलीप घोष सोमवार को पुरुलिया में एक चुनावी सभा में यह कहते सुने जा रहे हैं कि प्लास्टर उतारे जाने के बाद पैर पर पट्टी बांध दी गई थी और वह हर किसी को पैर दिखा रही हैं.

 

बीजेपी सांसद वीडियो में कह रहे हैं, “…वह ऐसे साड़ी पहन रही हैं कि एक पैर ढका हुआ है जबकि दूसरा दिखाने के लिये खुला रखा गया है. किसी को इस तरह साड़ी पहने नहीं देखा.” उन्होंने कहा, “अगर उन्हें दिखाने के लिये पैर का प्रदर्शन करना है तो वह बरमूडा शॉर्ट्स पहन सकती हैं. इससे ज्यादा बेहतर तरीके से नजर आएगा.”

 

गौरतलब है कि 10 मार्च को नंदीग्राम में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री चोटिल हो गई थीं. टीएमसी ने ममता पर हमले का आरोप लगाया था.

 

बीजेपी की प्रतिक्रिया
बीजेपी प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस टिप्पणी पर विवाद खड़ा करने की जरूरत नहीं है. भट्टाचार्य ने कहा, “मुझे लगता है कि इन टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. मुख्यमंत्री बीजेपी और हमारे नेताओं के खिलाफ कई तीखी टिप्पणी करती हैं. दिलीप घोष एक सज्जन व्यक्ति हैं. अगर उन्होंने रैली में ऐसी टिप्पणी की भी है तो यह दिमाग में रखना चाहिए कि चुनावी सभाओं में कई बातें कही जाती हैं जिन्हें हमेशा गंभीरता से नहीं देखा जाना चाहिए.”

 

भट्टाचार्य ने कहा, “घोष मुख्यमंत्री की काफी इज्जत करते हैं. इसलिये कोई विवाद नहीं खड़ा किया जाना चाहिए.” पुरुलिया जिले में मंगलवार को प्रचार कर रहे घोष से उनकी प्रतिक्रिया के लिये संपर्क नहीं हो सका. घोष की इस कथित टिप्पणी पर फेसबुक पर भी कुछ महिलाओं ने नाराजगी जाहिर की.