CG NEWS : महिला टीचर ने SP से की शिकायत, बोली- जब मेरी बेटी छत पर चढ़ती हैं, तब आरक्षक... अब SP ने किया निलंबित

जशपुर। दुलदुला की महिला सरपंच सुषमा लकड़ा को सस्पेंड कर दिया गया हैं। उक्त कार्रवाई कुनकुरी एसडीएम के द्वारा की गई है। कुनकुरी एसडीएम रवि राही ने बताया कि सरपंच सुषमा लकड़ा के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता की भारी शिकायत थी.

26 बिंदुओं की शिकायत की जाँच की गई जाँच के उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर पंचायती राज अधिनियम की धारा 39 ,40 के तहत निलंबित कर दिया गया है।