नूपुर सेनन ने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी फोटो शेयर की हैl इसमें उन्हें बिकिनी स्टाइल में बनी ब्रालेट ड्रेस और पैंट पहने देखा जा सकता हैl उन्होंने अपनी सेल्फी फोटो शेयर की हैl इसमें वह बड़ी हॉट लग रही हैl तस्वीरों में नूपुर सेनन का एक हाथ जेब में हैl वहीं वह एक हाथ से मोबाइल से सेल्फी खींच रही हैl यह एक मिरर सेल्फी हैl उन्होंने लिपस्टिक लगा रखी हैl उनके बाल खुले हुए हैंl उन्होंने कानों में इयररिंग्स पहन रखी हैl उन्होंने मेकअप कर रखा हैl

नूपुर सेनन ने बिकिनी स्टाइल में बनी ब्रालेट ड्रेस पहन रखी है

नूपुर सेनन ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, मिरर मूडl’ नूपुर की तस्वीरें वायरल हो गई हैl इसपर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी हैl वहीं इस फोटो को अब तक 1 लाख 88 हजार लाइक मिल चुके हैl तस्वीरों पर एक फैन ने लिखा है, ‘आप बहुत खूबसूरत हैl’ वहीं एक फैन ने पूछा है, ‘आपके असली इरादे क्या है?’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘बेबी डॉल, सो क्यूट, बहुत अच्छी सेल्फी हैl’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘आप इतनी खूबसूरत क्यों लग रही हैl’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘प्रीटी सेनन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nupur Sanon (@nupursanon)

नूपुर सेनन अक्षय कुमार के साथ भी कर चुकी हैं काम

नूपुर सेनन कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैl वह अक्षय कुमार के साथ भी काम कर चुकी हैंl उन्होंने अक्षय कुमार के साथ मोहब्बत और फिलहाल टू मोहब्बत गाने में काम किया हैl इन गानों को काफी पसंद किया गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nupur Sanon (@nupursanon)

नूपुर सेनन इसके पहले यूट्यूब पर गाने गाती थी

नूपुर सेनन कृति सेनन की बहन हैl दोनों बहनें फिल्म एक्ट्रेस हैंl कृति सेनन की 2022 में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैl वहीं नूपुर सेनन इसके पहले यूट्यूब पर गाने गाती थी और उनके गाने काफी वायरल हुए हैं। नूपुर सेनन की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैl उनके तैतालीस लाख फॉलोअर्स है जो अक्सर उनकी पोस्ट को लेकर उत्साहित रहते हैं।