
देश और दुनिया में कई तरह के विचित्र मामले सामने आ जाते हैं, जिसकी वजह से कानून और न्यायालय भी उलझन में पड़ जाता है। ऐसे ही उलझनों वाला एक मामला अमेरिका के Missouri से सामने आया है, जहां पर स्कूल टीचर ने अपने एक छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाया, जिसके चलते शिक्षिका पर Sexual Assault का प्रकरण दर्ज कराया गया था, लेकिन अब उस शिक्षिका ने छात्र के साथ शादी का ऐलान करते हुए इस मामले को नया मोड़ दे दिया है।
अमेरिका के Missouri में 26 वर्षीय हाईस्कूल की महिला टीचर बेली टर्नर (Baylee Turner) को एक स्टूडेंट के साथ Sexual Assault के आरोप का सामना करना पड़ रहा था। आरोप है कि शिक्षिका ने अपनी कक्षा के एक छात्र को शारीरिक संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती की। अपनी Teacher के दबाव में आकर छात्र तैयार हो गया और फिर उनके बीच Physical Relation’s बन गए।
इस बात का पता जब छात्र के परिजनों को लगा, तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए Teacher के खिलाफ अपराध दर्ज करा दिया। शिकायत पर Teacher बेली टर्नर (Baylee Turner) पर Sexual Assault का प्रकरण दर्ज किया गया।
लंबे समय से चल रहे इस विवाद का पटाक्षेप Teacher बेली टर्नर के एक ऐलान से हो गया। दरअसल, 26 वर्षीय Teacher बेली टर्नर ने उस छात्र से शादी करने का फैसला कर लिया, जिसके बाद अभियोजकों (Prosecutors) ने मामले को वापस ले लिया है। हालांकि शादी को लेकर किसी तारीख या समय की घोषणा नहीं की गई है।