बैंकिंग ( banking)क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने सरकारी बैंकों में क्लर्क के 6035 पदों पर वैकेंसी निकाली है।
Read more : Govt Job News : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 150 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन
सरकारी बैंको में 6035 पदों पर होने वाली भर्ती के तहत प्री परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त, 3 और 4 सितंबर को किया जाएगा। वहीं मुख्य परीक्षा इसी साल 8 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट का सिलेक्शन रिटन टेस्ट( written test) के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता( qualification)
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन ( graduation) डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर सिस्टम ऑपरेशन की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए। आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल है।
फीस( fees)
क्लर्क पदों पर भर्ती के प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपए फीस जमा करनी पड़ेगी ।
वेबसाइट ( website)
कैंडिडेट्स IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट( official website) https://www.ibps.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न( pre)
रीजनिंग : 40 प्रश्न 40 नम्बर
मैथ्स : 40 प्रश्न 40 नंबर
समय : 45 मिनट
गलत प्रश्न पर 1/4 निगेटिव मार्किंग
मेन्स एग्जाम( mains exam/)
समय : 120 मिनट
हिंदी / इंग्लिश : 40 प्रश्न 40 नंबर
मैथ्स : 40 प्रश्न 50 नम्बर
रीजनिंग : 40 प्रश्न 50 नंबर
कंप्यूटर : 40 प्रश्न 20 नंबर
जनरल अवेयरनेस : 40 प्रश्न 40