भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवल्लू ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुऐ बताया की 30 जुलाई को भिलाई स्टील प्लांट के मजदूर संघों की चुनाव प्रक्रिया होने जा रही हैं , और इस बार चुनावी दौड़ में बीएमएस भी मजदूरों के हित में काम करने के उद्देश्य से चुनाव लड़ेंगी और जीत भी हासिल करेगी।
चुनाव में जीत हासिल होने के बाद बीएसपी इस्पात संयंत्र में कार्यरत मजदूरों को जो सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो सकी है उन सुविधाओं को उन्हे दिलाने का कार्य करेगी। जैसे बिजली, पानी, इलाज, आवास, शिक्षा जैसे मूलभुत सुविधाओं के लिए कार्य करेगी और केन्द्रीय मुद्दे और स्थानिये मुद्दे के आधर पर मजदूरों को लाभ पहुंचाने का कार्य करेगी।