पिथोरा। उल्टी – दस्त से केसरपुर( keasarpur) में करीब पूरा गांव पीड़ित हो गया है।इनमे 13 बच्चों सहित कुल 39 मरीजों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती( admit) करवाया गया है. जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं आज एक 4 साल की मासूम ने निजी चिकित्सक के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
Read more : Bastar News : भारी बारिश के चलते बस्तर में 8 दिन से नहीं आ रही फ्लाइट, यात्रियों की परेशानी बढ़ी
कुछ दिन पूर्व तक इस पानी से किसी-किसी ग्रामीण को दस्त की शिकायत थी. वे स्थानीय स्तर पर ठीक होते रहे. लेकिन शनिवार से अचानक एक ही मुहल्ले के 61 ग्रामीण डायरिया की चपेट में आ गए. जिन्हें समीप के बम्हनी और पिरदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र( health center) में भर्ती कराकर उपचार किया जा रहा है. खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ तारा अग्रवाल ने बताया कि ग्राम कंचनपुर और सलडीह में पूरी तरह स्थिति नियंत्रण में है।
प्रदूषित पानी के सेवन से केशरपुर के 61 ग्रामीण डायरिया की चपेट में
अब प्रदूषित पानी के सेवन से केशरपुर के 61 ग्रामीण डायरिया की चपेट में है।इनमें 13 बच्चे शामिल हैं। अभी पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 35 पिरदा में 10 और बम्हनी के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में 5 मरीज भर्ती हैं. सभी का उपचार जारी है।