Earthquake in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के कोरिया (Korea)में भूकंप (Earthquake)के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी(National Center for Seismology) के मुताबिक, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई। बताया गया कि भूकंप का केंद्र सूरजपुर (Surajpur)जिले का उमेश्वरपुर (Umeshwarpur)के आसपास 10 किलोमीटर की गहराई में था।
भूकंप के झटके महसूस होते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर की ओर भागे। लोगों का कहना है कि पांच सेंकेंट के अंदर उन्हें दो बार झटके महसूस हुए। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि भूकंप से किसी भी प्रकार के जान या माल की हानि के नुकसान की सूचना नहीं है।
also read : Baloda Bazar News : अपराधों पर लगाम कसने पुलिस ने निकाला जुलूस
11 जुलाई से अब तक तीसरी बार आया भूकंप
छत्तीसगढ़ में एक महीने से भी कम समय में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये सभी झटके राज्य के उत्तरी क्षेत्र में आए। अधिकारियों ने बताया कि 29 जुलाई को 4.6 और 11 जुलाई को 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।