रायपुर। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी के पहले मैच में आसिफ खान ने जीत दर्ज की है। नितिन और आसिफ के बीच कुल छह राउंड के मुकाबले हुए। मैच के परिणामों में आसिफ को जीत मिली। कुल 68 पाइंट के साथ आसिफ को जीत मिली। इसी के साथ दूसरा मैच आशीष शर्मा और कार्तिक एस कुमार के बीच शुरू हो गया है।इसमें कार्तिक विजयी रहे। तीसरा मैच सैखोम रेबाल्डो और गुरप्रीत सिंह के बीच खेला गया। इसमें गुरप्रीत विजयी रहे। इसी बीच अभी-अभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मैच देखने के लिए पहुंचे हैं। साथ ही विधायक कुलदीप जुनेजा और सत्यनारायण शर्मा , महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा भी मौजूद हैं।
पेशेवर भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह का मुकाबला द जंगल रंबल में घाना के मुक्केबाज एलियासु सुले से होगा। यह मुकाबला रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में बुधवार शाम 6.30 बजे से शुरू हुआ। रायपुर में यह पहला पेशेवर मुक्केबाजी मुकाबला है। पूरे देश के प्रशंसक विजेंदर सिंह के मुकाबले को देख सकें। इसका टेलीविजन में भी प्रसारण होगा।
इस मैच को लाइव देखने के लिए हमारे यूट्यूब लिंक को क्लिक करें –