बिलासपुर। आधारशिला विद्या मंदिर के खेल परिसर में संभाग स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | बालक/बालिका वर्ग – 14, 17, 19 वर्ष आधारशिला विद्या मंदिर में आयोजित किया गया जिसमें संभाग की सभी टीमें हिस्सा ले रही थीं | मुंगेली, पेंड्रा, रायगढ़, जांजगीर, कोरबा, सक्ती, बिलासपुर, आदि से 400 से अधिक खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया |
आधारशिला विद्या मंदिर के चेयरमैन डा. अजय श्रीवास्तव, अकादमिक डायरेक्टर एस. के जनास्वामी एवं प्रिंसिपल जी. आर मधुलिका ने सभी अतिथियों एवं खिलाडियों का स्वागत किया | प्रतियोगिता के दौरान बिलासपुर में शिक्षा एवं खेल जुड़े प्रमुख अधिकारियों ने आकर सभी खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया |
प्रशांत राय, सहायक संचालक, शिक्षा विभाग ने सभी खिलाडियों का स्वागत एवं उत्साह वर्धन किया | उन्होंने कहा कि खेल से हमारा शरीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक विकास होता है | आशा है सभी पूरी खेल भावना से खेलेंगे एवं हार-जीत दोनों ही परिस्थितियों में यहां से कुछ न कुछ सीख कर ही जायेंगे |
डी. के. कौशिक (जिला शिक्षा अधिकारी) ने कहा कि स्कूली स्तर पर अब काफी अच्छे तरीके से कोचिंग एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है | अगर हमें राष्ट्रीय एवं अंतर-राष्ट्रीय स्तर पर कुछ अच्छा करना है तो स्कूली स्तर पर इसी तरह के टूर्नामेंट करने होंगे | इसके साथ ही कार्यक्रम में जी. डी गर्ग (सहायक संचालक, क्रीड़ा), अवधराम चंद्राकर (जिला क्रीड़ा अधिकारी) एवं डा. सुरेश शुक्ला (ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी) मौजूद रहे |
बिलासपुर की बॉयज और गर्ल्स दोनों ही टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अंडर 19 एवं अंडर – 14 वर्ग में खिताबी जीत हासिल किया | इसके साथ ही अंडर – 17 गर्ल्स में भी बिलासपुर के खिलाडियों ने बेहतरीन खेल दिखाया और फाइनल जीता | अंडर 17 बॉयज में पेंड्रा की टीम विजेता रही | कार्यक्रम के आयोजन में राम प्रताप सिंह, उत्तम साहू एवं देवेन्द्र शास्त्री ने सक्रीय भूमिका निभाई |