डेस्क। National Thai Boxing Competition : SGFI से मान्यता प्राप्त खेल थाई बॉक्सिंग की राष्ट्रीय संस्था थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन (TIF) के तत्वावधान में पंजाब थाई बॉक्सिंग संघ द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक – बालिका) वर्ग की 13वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 26 से 28 अगस्त 2022 तक गुरुनानक (पंजाब) यूनिवर्सिटी कैंपस, अमृतसर (पंजाब) में किया जा रहा है।
उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छ ग का 16 सदस्यों (09 female, 07 male) का थाई बॉक्सिंग दल भाग ले रहा है। जिसमे 04 अधिकारियों के अलावा 06 बालक और 06 बालिका खिलाड़ी भी शामिल हैं।
प्रतियोगिता के पहले दिन हुआ खिलाड़ियों का वजन, ड्रा एवं मेडिकल
प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिकाओं की प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। जिसमे 09 वर्ष के अन्दर में बालिकाओं की फाइट से उद्धघाटन किया गया। रायपुर की झरना यादव और गायत्री भेंडारकर अपने अपने वर्ग के फाइनल में स्थान बनाने में कामयाब हो गई है। वही अन्य 10 खिलाड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुँच गए हैं।
कल 28 अगस्त को चैंपियनशिप का अन्तिम दिन
अत्यंत ही गर्व का विषय है कि फेडरेशन द्वारा 13वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप हेतू गठित टेक्निकल समिति में रायपुर के अनीस मेमन चीफ जज तथा कु टिकेश्वरी साहू रेफ़री एवं जूरी के रूप में चुनी गई है। छ ग प्रदेश थाई बॉक्सिंग दल के कोच का दायित्व अम्बिकापुर (सरगुजा) के अनिल बर्नमान तथा मैनेजर का दायित्व रायपुर के महेन्द्र निर्वहन करेंगे।
छ ग थाई बॉक्सिंग दल–
बालिका – कु झरना यादव, कु पल्लवी साहू, कु गायत्री भेंडारकर, कु माधुरी साहू, कु मानसी तांडी (पांचो रायपुर) तथा अम्बिकापुर से कु शिवकाली गुप्ता।
बालक – जागेश्वर डडसेना, मो हैदर, यश राय (तीनो रायपुर) अभिजीत कुजूर, मो कैफ़ आज़ाद, शिरिष भगत (तीनों अम्बिकापुर, सरगुजा)
कोच एवं मैनेजर – अनिल बर्नवाल (अम्बिकापुर) एवँ महेन्द्र (रायपुर)
फेडरेशन से आमंत्रित निर्णायक – अनीस मेमन एवं कु टिकेश्वरी साहू (दोनो रायपुर)