सक्ती/ दीनदयाल शर्मा। Sakti News अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दिशा निर्देश पर महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम संचालित है, इसी कड़ी में प्रेस वार्ता के लिए सभी ब्लाक मुख्यालयों में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र पर प्रभारी बनाए गए हैं। जिसमें महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम के ग्रामीण प्रभारी के रूप में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल एवं शहर प्रभारी के रूप में गुलजार सिंह ठाकुर ने स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकारों को आमंत्रित कर प्रेस वार्ता के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बेतहाशा महंगाई एवं बेरोजगारी के मुद्दे पर पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं महंगाई के विरुद्ध में हल्ला बोल कार्यक्रम के ग्रामीण प्रभारी श्याम सुंदर अग्रवाल ने सर्वप्रथम सभी पत्रकारों को पोला त्यौहार की बधाई दी, इसके पश्चात उन्होंने कहा कि पूरे देश एवं प्रदेश में महंगाई एवं बेरोजगारी चरम सीमा पर है, वर्तमान समय में 10 लाख पद रिक्त है, इसे नरेंद्र मोदी की सरकार पद को भरने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है।
वहीं उन्होंने अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि गरीबों के लिए सबसे आवश्यक समझे जाने वाली केरोसिन मिट्टी तेल की कीमत पहले महज 20 रू थी जिसे बढ़ाकर 107 रु कर दिया गया है, जिससे गरीबों को परेशानी हो रही है वहीं उन्होंने पेट्रोल के दाम पर चर्चा करते हुए बताया कि एक समय पेट्रोल की कीमत 70 रुपये थी जो अब 100 रुपये से अधिक हो गई है इसी तरह घरेलू खाद्य तेल जिसकी मूल्य 90 रुपये थी वह 200 रुपये से अधिक हो गई है वहीं उन्होंने आगे कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक दुग्ध सामग्री डबल से तिबल मूल्य पर बिक्री हो रही है, उन्होंने मीडिया से जुड़े पत्रकारों से आग्रह किया कि पत्रकारों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के द्वारा इस मुद्दे को प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए पत्रकारों से आग्रह करती है।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान नगरीय क्षेत्र के प्रभारी ठाकुर गुलजार सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी 8 वर्ष से तानाशाही रवैया अपनाई हुई है बेरोजगारी, महंगाई, महिला अत्याचार के विरोध में कांग्रेसीयों के द्वारा पिछले 6 माह से पूरे देश भर में आंदोलन किया जा रहा है उसी परिपेक्ष्य में आने वाले 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलन किया जाएगा इसके लिए देश भर से कांग्रेसी दिल्ली कूच करेंगे उन्होंने आगे बताया कि प्रेस वार्ता में किन किन मुद्दों पर आंदोलन किया जाएगा इसे बताने के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है जिसमें सामाजिक अत्याचार, महंगाई, बेरोजगारी, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग, मनगढ़ंत कहानी बनाकर विपक्ष की आवाज को दबाने एवं भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही रवैया के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि पूरे प्रदेश भर से 3 हजार कांग्रेसी दिल्ली के लिए रवाना होंगे जिसमें सक्ती विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी भी शामिल होंगे।
पत्रकारों के द्वारा यह सवाल पूछने पर कि क्या पत्रकार वार्ता के अलावा स्थानीय स्तर पर भी महंगाई बेरोजगारी एवं अन्य मुद्दों पर आंदोलन की जाएगी इस पर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा आने वाले समय में भाजपा के केंद्र सरकार के विरुद्ध स्थानीय स्तर पर एवं प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी