प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। जापान के नारा में एक चुनाव प्रचार के दौरान आठ जुलाई को शिंजो आबे (67) को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी( Pm modi) अपनी यात्रा के दौरान आबे के करीबी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी( PM modi) ने पिछले महीने आबे की हत्या पर गहरा शोक जताते हुए कहा था कि आबे ने अपना पूरा जीवन जापान और दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने में समर्पित कर दिया था।
ऐसे हुई थी मौत ( death)
दरअसल, जापान के नारा शहर में उन पर एक शख्स ने पीछे से गोली चला दी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ( hospital) भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. शिंजो आबे पर जब ये हमला हुआ तब वो एक छोटी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. बताया गया कि गोली लगने के बाद उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था, जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी.