लेबनान से प्रवासियों को ले जा रही एक नौका बृहस्पतिवार दोपहर बाद सीरिया के तट के पास पलट गई, जिससे कम से कम 15 लोगों की मौत( death) हो । सीरिया की सरकारी मीडिया ने यह खबर दी।
Read more : Attack In Hospital: सीरिया के अस्पताल में अचानक हुआ मिसाइल हमला, 13 लोगों की मौत
रिपोर्ट में जीवित बचे लोगों के हवाले से कहा गया है कि नाव कुछ दिनों पहले उत्तरी लेबनान के मिनेह से रवाना हुई थी और उसमें सवार विभिन्न देशों के थे. लोगों ने कहा कि स्थानीय मछुआरों की मदद से तलाशी अभियान जारी है. बता दें कि 1850 के दशक के बाद से दुनिया के सबसे गहरे आर्थिक संकटों में से एक के कारण लेबनान में पलायन में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है।
लगभग 40 को बचा लिया गया था, सात की मौत की पुष्टि की गई थी
लगभग 80 लेबनानी, सीरियाई और फिलिस्तीनी प्रवासी सवार थे, जिनमें से लगभग 40 को बचा लिया गया था, सात की मौत की पुष्टि की गई थी और लगभग 30 आधिकारिक रूप से लापता हैं।