इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के तत्वाधान में वर्ल्ड टेनिस टूर एम 15 भिलाई का उद्घाटन दिनांक 21/11/22 को आज के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के श्री एम एम गदरे ई डी (पी एंड ए) के कर कमलों द्वारा हुआ। उन्होंने देश विदेश से आए हुए सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुऐ सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कहा। इस प्रतियोगिता में देश विदेश के कुल 72 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमे यूएसए ,सर्बिया, यूक्रेन,चेक रिपब्लिक,जापान , रुस और भारत के शीर्ष क्रम के खिलाड़ी शामिल है। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में श्रीमती निशा सोनी सीजीएमपी (पी एंड ए) ,श्री सूरज सोनी जीएम (पी एंड ए) ,श्री एच शेखर जीएम (पी एंड ए) , और श्री जैकब कुरियन जीएम पर्सनल, श्री सुब्रत प्रहराज ,श्री सहीराम जाखड़ (डीजीएम एस सी एंड सी ए) एवम बीएसपी टेनिस क्लब के अध्यक्ष श्री डॉक्टर सौरव मुखर्जी, दुर्ग टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस स्वामीनाथन जी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता का संचालन आईटी एफ ऑब्जर्वर अभिषेक मुखर्जी कर रहे हैं।
टूर्नामेंट कॉर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान और राजेश पाटिल, टूर्नामेंट अकाउंटेंट बि एल मौर्या,
नेशनल चेयर अंपायर एंटोन डी सूजा,
नेशनल चेयर अंपायर हिमांशु मालिक,
नेशनल चेयर अंपायर सर्वानन पौलराज,
नेशनल चेयर अंपायर व्रिटुराज बसंत,
नेशनल चेयर अंपायर लवलीन रैजादा,
नेशनल चेयर अंपायर भूषण जोशी,
नेशनल लाइन अंपायर चिराग देशमुख
नेशनल लाइन अंपायर एस लोकेश
नेशनल लाइन अंपायर एस सुमन
नेशनल लाइन अंपायर ए अखिल
चीफ फोटोग्राफर एस डी बर्मन भी ओपनिंग में शामिल थे।
आज प्रतियोगिता के दूसरे राउंड के क्वालीफाइंग मैच खेले गए जिसमें रंजीत विराली इंडिया ने मधवीं कामथ इंडिया इंडिया को 6-3 ,7-6 (2) से हराया। धीरज श्रीनिवासन इंडिया ने लक्ष्य गुप्ता को 6_2,2_1 से, अजय मलिक इंडिया ने तीर्थ शशांक इंडिया को 6_3,5_7,(10&6) से,अनुराग अग्रवाल इंडिया ने मानव जैन को 6-4 7-6 (11)से, यस चौरसिया इंडिया ने ध्रुव पारा इंडिया को 2_6,6_4,(10_3) से, राघव जय सिंघानि इंडिया ने चंद्रील सूद इंडिया को 6_2, 6_2 से ,शिवांग भटनागर इंडिया ने शिवम खन्ना को 6_1,6_3 से , इवान देनीसोव रुस ने शहबाज खान इंडिया को 6_3,6_4 से हराया। सूरज और प्रबुद्ध इंडिया ने पार्थ अग्रवाल इंडिया को 6_2,6_2 से हराया। सुशांत दबास ने लक्षित सूद को 7-5,7-6 से हराया और मनीष गणेश ने चिन्मय देव चौंहान को 6-2,6-4 से हराया। कल मेन ड्रॉ के मैचेस 9.30 बजे से चालू होंगे।