व्हेल मछली जैसा दिखने वाला सुपर ट्रांसपोर्टर एयरबस बेलुगा विमान जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट( airport) पर लैंड( land) हुआ, लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई।इस विमान का आकार काफी बड़ा है. इसकी लंबाई इतनी है कि ट्रेन के 2 डिब्बों को एक लाइन में खड़ा कर दिया जाए तो भी ये विमान उनसे बड़ा नजर आएगा।
184.3 फीट लंबा यानी ट्रेन के 2 डिब्बों से भी ज्यादा बड़ा है. वहीं, इस विमान की उंचाई 56.7 फीट है. यह विमान एक बार में 40,700 किलो वजन ले जाने में सक्षम है. विमान जब पूरी तरह खाली होता है तब इसका वजन 86,500 किलो होता है।
एक बार में 35 हजार फीट की ऊंचाई
यह विमान यह एक बार में 35 हजार फीट की ऊंचाई तक और 2779 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. इस विमान में जनरल इलेक्ट्रिक सीएफ6-80सी2ए8 टर्बोफैन इंजन लगे हैं।
दुनिया के सबसे बड़े कार्गो विमानों( flight) में शुमार
ये दुनिया के सबसे बड़े कार्गो विमानों में शुमार है. जानकारी के मुताबिक इस विमान ने पहली उड़ान 13 सितंबर 1994 में भरी थी. इस विशालकाय विमान को सिर्फ दो पायलट ( pilot)उड़ाते हैं।