जगदलपुर। CG NEWS : पुलिस ने दो साल से दस्तावेज लेकर फरार होने वाले बर्खास्त पटवारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पटवारी के पास से राजस्व संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं। गिरफ्तारी के बाद पटवारी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME NEWS : नहर किनारे मिला नर कंकाल, इलाके में सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंची पुलिस
सीएसपी विकास कुमार ने जानकारी दी कि तत्कालीन तहसीलदार पुष्पराज पात्रा ने थाने में एक शिकायत दी थी। इस शिकायत में उन्होंने लिखा था कि पटवारी प्रेमकांत पांडे राजस्व विभाग से संबंधित दस्तावेज को लेकर गायब है। तहसील कार्यालय जगदलपुर से पटवारी प्रेमकांत पाण्डे को निलंबन पश्चात् शासकीय दस्तावेज धरमपुरा पटवारी हल्का नं.30 का राजस्व अभिलेख नक्शा खसरा तथा बी-1 आदि दस्तावेज को नव पदस्थ पटवारी को चार्ज दिलाने के लिए कई बार संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई, लेकिन नहीं मिला और आज पर्यंत तक चार्ज नहीं दिया है। इसके बाद पटवारी के खिलाफ धारा 409 आईपीसी के तहत की गई और उसे गिरफ्तार किया है। पटवारी से राजस्व विभाग से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। पटवारी की गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।