नवीन सोनी। कांकेर : CG NEWS : जिले में प्रेशरहॉर्न लगाकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं. प्रशासन और पुलिस अब इन वाहनो पर कार्यवाही कर रही है. दरअसल, प्रेशरहॉर्न के प्रतिबंध के बावजूद लोग अपनी वाहनों पर तेज आवाज वाले प्रेशरहॉर्न लगाकर घूम रहे है. तेज आवाज की वजह से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रही है.
हाल ही में कोर्ट ने आदेश जारी कर इन पर कर्यवाही की जाने की बात कही है. जिसके मद्देमजर आज कांकेर पुलिस व प्रशासन ने घड़ी चौके ले पास चेकपोस्ट लगाकर लगभग 17 वाहनों पर कार्यवाही की. इस दौरान लगभग 5 हजार रुपये से अधिक समन शुल्क वसूल करते हुए सभी प्रेशरहॉर्न को जब्त करने की कार्यवाही की गई.