रायपुर। CG VIDHANSABHA : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज किसान की आत्महत्या का मामला उठा। कांग्रेस सदस्य लखेश्वर बघेल ने इसके लिए राज्य सरकार को दोषी बताते हुए जवाब मांगा। नारायणपुर में हुए आदिवासी किसान द्वारा बैंक से लिए गए ऋण अदा नहीं करने पर आत्महत्या की जानकारी कांग्रेस सदस्य ने दी । इस मामले में सरकार की ओर से जवाब नही आने पर विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन कर दिया।
ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से यह मामला उठाते हुए कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि नारायणपुर में एक आदिवासी किसान ने बैंक का कर्ज नहीं पटाने के कारण अपनी जान दे दी। इससे पहले उसने ऋण माफी के लिए बैंक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के कई चक्कर लगाए परंतु कहीं उसकी सुनवाई नहीं हुई तब मजबूर होकर उसने आत्महत्या की। इसके लिए विपक्ष ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए जवाब मांगा। विभागीय मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जिस किसान ने आत्महत्या की उसने कोई कर्ज नहीं लिया था पारिवारिक कारणों से उसने जान दी है जिस समय की यह घटना है उस समय हमारी सरकार बने मात्र 6,7 दिन ही हुए थे ऐसे में विपक्ष का यह आरोप पूरी तरह राजनीति से प्रेरित लगता है। मंत्री के जवाब से नाराज कांग्रेस विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया।