CG CRIME : बिलासपुर पुलिस शहर वासियों को जागरूक करने के लिए तमाम कोशिशें और अभियान चला रही के बावजूद लोग शातिर ठगो के चंगुल में फंस जा रहे है। बिलासपुर में एक और ठगी का मामला फिर से सामने आया है, यहां टिकरापारा के रहने वाले गुरमीत सिंह AkA लायेजेस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से वर्ष 2020 में रिटायर्ड हुए थे, गुरमीत सिंह को 8 सितंबर 2024 को उनके मोबाइल पर वाट्सअप में स्टॉक मार्केट को लेकर एक मेसेज आया फिर इसके बाद एक प्रियंका गर्ग नाम की युवती का कॉल आया और स्टॉक मार्केट में मोटी रकम कमाने की बात कहकर गुरमीत को अपने झांसे में लिया।
इन्हें भी पढ़ें : Viral video of fight : जमीन को लेकर दो पक्षों जमकर चली लाठियां, कई महिला-पुरुष घायल, मारपीट का वीडियो आया सामने
भारी मुनाफा कमाने के लालच में आकर गुरमीत ने कई किश्तों में 46 लाख 20 रुपए बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए लेकिन जब किसी तरह का मुनाफा गुरमीत को नहीं मिला तब उसे उसके साथ हुए ठगी की जानकारी हुई। तब गुरमीत ने सिटी कोतवाली थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराया जहां कोतवाली पुलिस और साइबर की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है।