भारत में 5जी सर्विसेज( services) ऐलान हो गया है और ज्यादातर कंपनियां( company) इनकी लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आपको बता दें कि 5जी सर्विसेज आने से पहले ही अब भारत में 6G सर्विस का ऐलान कर दिया गया है।
भारत में 5G सर्विसेस की लॉन्च डेट सामने आ गई हैं. आपको बता दें कि केंद्रीय आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने जल्द 5G सर्विस शुरू होने के संकेत दिए हैं। उन्होंने गुरुवार को बताया कि भारत में 5G सर्विस 12 अक्टूबर तक लॉन्च कर दी जाएगी। हर भारतीय के लिए ये बड़ी खबर है क्योंकि 5G सर्विस शुरू होने के बाद कई फायदे मिलने वाले हैं।
5G स्मार्टफोन आपको हाई डेटा ट्रांसफर स्पीड देते हैं,
5जी स्मार्टफोन्स आपको हाई स्पीड में डाउनलोड करने की सहूलियत देते हैं, ये 10Mb/s से 50Mb/s से बहुत तेज है जो आमतौर पर 4G नेटवर्क द्वारा पेश किया जाता है. ईतना ही नहीं आपको पता होना चाहिए कि 5G स्मार्टफोन आपको हाई डेटा ट्रांसफर स्पीड देते हैं, इंटरनेट( internet) से आप वो सभी काम कर पाएंगे जो आम स्मार्टफोन से नहीं कर पाते थे।