मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव( raju srivastav) का एम्स में निधन हो गया। वे 58 वर्ष के थे। न्यूज एजेंसी( news agency) ने बताया कि राजू के परिवार ने निधन ( death)की पुष्टि की है।
Read more : Bollywood News : अंशुला ने शेयर की अपनी बिकिनी फोटो, कहा- अपने शरीर से प्यार करना सीख रही हूं
राजू 10 अगस्त से वेंटिलेटर पर थे। इसके बाद जानकारी मिली कि उन्होंने अपना एक पैर मोड़ा था, लेकिन उन्हें होश नहीं आया और उनका ब्रेन भी रिस्पॉन्स( response) नहीं कर रहा था।
एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज( blockage) मिला
AIIMS में राजू की एंजियोप्लास्टी की गई थी, जिसमें हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज मिला था। राजू के परिवार में उनकी पत्नी शिखा, बेटी अंतरा, बेटा आयुष्मान, बडे़ भाई सीपी श्रीवास्तव, छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव, भतीजे मयंक और मृदुल हैं।
पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई
हालांकि उनकी हालत में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला। आखिरकार, बीते दिनों से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज अपने प्राण त्याग दिए। राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है।