उमरिया, मध्यप्रदेश : MP NEWS : उमरिया में अवैध रेत उत्खनन एवम परिवहन करने वालो पर उमरिया पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही की है, पुलिस ने 8 नग ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है. माइनिंग एवम पुलिस की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
इन्हें भी पढ़ें : MP NEWS : आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में पुलिस, कार से सोने चांदी के जेवरात समेत 21 लाख रुपए नकद जब्त
उमरिया में रेत का उत्खनन एवम परिवहन करने वालो पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 8 नग ट्रैक्टर और ट्रॉली को जप्त किया है, दरसल 30 सितंबर को रेत कंपनी आर एस आई के द्वारा ठेका समाप्त होने के बाद रेत माफिया सक्रिय हो गए थे और जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में अवैध उत्खनन कर रहे थे जिसकी जानकारी उमरिया कलेक्टर को लगी और उन्होने संयुक्त टीम बनाकर कर कार्यवाही के निर्देष दिए.
जिसके बाद आज खनिज विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने जिला मुख्यालय से सटे उज़ान से रेत का अवैध परिवहन करते हुए 4 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है, इसके आलावा ताला एवम खेरवा में भी 4 नग ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है.