नई दिल्ली। एक रहस्यमयी बीमारी फैलना शुरू हो गई है. जिले में रविवार को इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 292 लोगों की हालत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने पश्चिमी गोदावरी जिले के एलुरु सरकारी अस्पताल जाकर मरीज़ों से मुलाकात की. यह खबर एलुरु जिले के आंध्र प्रदेश की हैं।
अभी तक पता नहीं चल सका है कि बीमारी किस वजह से फैली है जिसमें लोग अचानक से चक्कर आने के बाद बेहोश हो रहे हैं. ऐसे में कई लोग इसे किसी साजिश की तरह देख रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग इसे लेकर तरह तरह की अटकलें भी लगा रहे हैं. कुछ का कहना है कि यह कोई अदृश्य वायरस है, जिसे एलुरु में फैलाया गया है. तो कुछ का कहना है कि यह इंडस्ट्री से निकलने वाले प्रदूषित पानी की वजह से हुआ है.
Invisible virus was spreading in eluru state ..#eluruincident#andhrapradesh#conclusionorbeginning
— Sridhar (@Sridhar70132) December 7, 2020
वेस्ट गोदावरी जिले के स्वास्थ्य अफसरों के अनुसार इनमें से 140 लोगों का इलाज के बाद घर भेज दिया गया है जबकि अन्य लोगों की हालत स्थिर है.
https://twitter.com/np_lakkireddy/status/1335813283522101248
अफसरों के मुताबिक अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि कौन से बीमारी के कारण लोग अचानक से बीमार पड़ने लगे.
It’s not covid-19 the reason remains unknown the count is increasing in #Eluru of the unknown spreading of sickness to the people
— Aryuemaan Chowdhury (@aryuminstrel) December 7, 2020
रविवार को जी मिचलाने और मिर्गी के दौरे पड़ने की समस्या के कारण एक 45 साल के व्यक्ति को विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया.